Mann Ki Baat में बोले PM Modi, सितंबर माह को Nutrition Month के रूप में मनाया जाएगा | वनइंडिया हिंदी

2020-08-30 310

September would be celebrated as the nutrition month and schools should have not just report cards but also nutrition cards and nutrition monitors along with class monitors, Prime Minister Narendra Modi said on Sunday.Watch video,

अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में सिंतबर महीने को न्यूट्रिशन मंथ यानी पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा. पीएम ने कहा नेशन और न्यूट्रिशन का बहुत गहरा सम्बन्ध होता है. हमारे यहां एक कहावत है 'यथा अन्नम तथा मन्न्म' यानी जैसा अन्न होता है, वैसा ही हमारा मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है, इसलिए इस विषय पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. देखें वीडियो

#MannKiBaat #PMModi #NutritionMonth